एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 28 June 2025: कन्या, कुंभ की आज रहेगी मौज, धनु और मीन की बढ़ेगी उलझन, पढ़ें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal Today 28 June 2025: 28 जून शनिवार का दिन बहुत शुभ है, जानें आज किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, किसकी ज़िंदगी में होगी नई शुरुआत और कौन सी राशि होगी मानसिक तनाव में पढ़ें राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 28 June 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)
वर्कप्लेस पर कंसंट्रेट होकर होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बॉस एंड सीनियर के द्वारा आप पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है. एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा. र्स्पोट्स पर्सन पुरानी गलती से सीखकर पुनः उसे दोहराने की भूल न करें. फैमिली प्रॉब्लम को लेकर स्टूडेंट्स एंग्जायटी एंड डिप्रेशन में रहेंगे. फैमिली के साथ समय बिताएं और भगवान की भक्ति करें, मानसिक शांति और आध्यात्मिकता का लाभ होगा. आपके पास यदि कोई मित्र मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें. स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है. बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें. बिजनेसमैन को खासकर अपनों से अलर्ट रहना होगा. इसलिए किसी पर भी आंख मूंद कर अंधा विश्वास न करें.
 
वृषभ राशि (Taurus)
डे स्टार्टिंग करने से पहले सोचें कि आज आप ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे आपका पार्टनर अच्छा महसूस करें. बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत कार्य आपके हाथ से हो सकता है.  र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. दिन आपके लिए बड़प्पन दिखाने का है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर दे. वर्कप्लेस पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप सीनियर एंड बॉस की नजरों में आ सकेंगे आपको अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा साबित कर सकता है. वाहन चलाते समय अलर्ट रहें साथ ही ट्रैफिक रूल्स का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है.
 
मिथुन राशि (Gemini)
वर्कप्लेस पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेजेंटेशन करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे. लाइफ पार्टनर यदि स्वयं के फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. प्लेयर के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है. परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचना मिल सकती है. बिजनेसमैन का मार्केट में पूराना अटका पैसा पुनः प्राप्त होगा. बिजनेसमैन लगन व मेहनत के बल पर लाभ प्राप्त करेंगे, अपनी वाणी से आप शत्रु को भी अपना मित्र बना लेंगे. स्टूडेंट्स को कंपैरिजन विद अदर से दूर रहना होगा अन्यथा आप अपने ट्रेक से भटक सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है. अभिभावक बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें, उनकी गलतियों पर उन्हें डांटकर नहीं प्यार से समझाएं. 

कर्क राशि (Cancer)
हर्षण योग के बनने से विकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लग सकता है. इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे बिजनेसमैन को अपना बजट पहले से ही तैयार कर लें. स्टूडेंट्स का स्टडी की तरफ झुकाव बढ़ेगा. संतान एवं अपने टेलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा. बात करें फैमिली की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें. ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है. ब्लड प्रेशर पेशेंट अपना ध्यान रखें, नियमित ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और मेडिसिन लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें. फिजिकल हेल्थ को लेकर र्स्पोट्स पर्सन परेशान रहेंगे उन्हें किसी र्स्पोट्स इवेंट से बाहर होना पड़ सकता है.
 
सिंह राशि (Leo)
बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रोब्लम है तो अलर्ट रहें. बिजनेसमैन का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो. वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर बिना सोचे-समझे किसी का पक्ष न लें. आपको अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें, इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो उसे इग्नोर करें क्योंकि अचानक से घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है. मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं.
 
कन्या राशि (Virgo)
वर्कप्लेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें. एंप्लॉयड पर्सन के नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है. र्स्पोट्स पर्सन को एक्टिव होकर अपने फील्ड में लग जाना चाहिए. अपने कार्यां को समय पर निपटाकर खाली समय फैमिली मेंबर के साथ व्यतीत करें. बिजनेसमैन किसी भी स्थिति में धैर्य न खोएं, धंधे में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं. हर्षण योग के बनने से बिजनेस रिलेटेड कोई मीटिंग है, तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. सेहत के मामले में आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है.
 
तुला राशि (Libra)
डे स्टार्टिंग पेड़-पौधों के बीच समय बिताएं, सूरज को नमन करें या अपने इष्ट को प्रणाम करें. बिजनेस में मुनाफा व न्यू प्लानिंग बनाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर बिजनेस में चेंज के बारे में भी सोचेंगे. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर को अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें. आपको विशेष सलाह दी जाती है कि घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें. फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. वीकेंड पर आपके किसी बेहतर कार्य के लिए आपको मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है. एंप्लॉयड पर्सन के कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उन्हें आनंद की अनुभूति होगी. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है. र्स्पोट्स पर्सन को स्वयं को फिट रखने में सफल रहेंगे.
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)
हर्षण योग के बनने से नौकरी पेशा वालों को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे. एंप्लॉयड पर्सन का मैनेजमेंट वर्कप्लेस पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. वीकेंड पर फैमिली मेंबर आपके किसी कार्य को लेकर आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा. आपको मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए. खानपान को लेकर सजग रहें। डाइट चार्ट के अनुसार डाइट लें अन्यथा डेफिशियेंसी की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है. बिजनेसमैन को किसी न्यू कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है. बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें माउथ पब्लिसिटी भी कारगर साबित होगी इसमें आपके खर्चा भी कम और फायदा भी ज्यादा होगा.
 
धनु राशि (Sagittarius)
वर्कप्लेस पर वर्कलोड के बर्डन को लेकर कोई डिसीजन लेने से बचें. एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस की ओर से न चाहते हुए भी सडनली टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है. र्स्पोट्स पर्सन का इगो एंड ओवर कॉन्फिडेंस उन्हें उनके फील्ड में ले डूबेगा इसलिए आप इससे दूरी बनाए रखने में ही फायदा है. बिजनेस में मैन पावर एंड मार्केट की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आपको रिलेशन को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के रोल मॉडल भी बनेंगे. फैमिली लाइफ में आप अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग एंड एक्सपेंडिचर के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा. बीमार होने पर डॉक्टर की परामर्श लें. हॉलिडे क बाद स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला होगा, इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े.
 
मकर राशि (Capriorn)
हर्षण योग के बनने से बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस का आर्थिक ग्राफ कुछ ऊंचा उठेगा. र्स्पोट्स पर्सन की चोट रिकवर होने से वो अपने फील्ड में पुन प्रैक्टिस करने के लिए जुट जाएंगे. फैमिली में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ किसी खास विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी. वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा. स्टूडेंट्स के रिजल्ट फेवर में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे. दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा, इसलिए उनकी छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाए इग्नोर करना चाहिए.
 
कुंभ राशि (Aquarius)
मैरिड लाइफ में शांति बनाए रखने का प्रयास करें. संतान की पढ़ाई को लेकर उनके भविष्य की प्लानिंग अभी से करने में जुट जाएं. ऑफिशियली वर्क में मिस्टेक की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके इंक्रीमेंट के द्वारा खोलेगा. एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क कोवर्कर की मदद से पूरे करने होंगे. डायबिटीज पेशेंट है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहें. पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बॉन्डिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा.  बिजनेसमैन यदि कोई डील करने जा रहे है तो डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें अन्यथा बाद में पछताना नहीं पड़ें. आपके कंधों पर फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती है. मनी मैनेजमेंट के बनने से र्स्पोट्स पर्सन टेंशन फ्री होकर अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे पाएंगे.
 
मीन राशि (Pisces)
दिन की शुरुआत में सूर्य को जल चढ़ाएं और “ऊँ सूर्याय नमः“ मंत्र का जाप करें. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को फर्स्ट लेवल क्लियर होगा जिससे वो सेकंड लेवल को क्लियर करने में जुट जाएंगे. पेरेंटल बिजनेस संभालने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. बिजनेसमैन को डील से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे. फैमिली की कुछ बड़ी रेस्पोंसिबिलिटी के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा. वीकेंड पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें. हर्षण योग के बनने से सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे. एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को पूरी तत्परता के साथ करें. दिन आपके फेवर में रहेगा यदि लाइफ पार्टनर किसी बात पर नाराज हो गए हो तो उन्हें मना ले संभवत वह बात सुनेंगे.

ये भी पढ़ें: भगवान का बीमार होना और मौसी के घर जाना, जानें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से जुड़ी दिलचस्प बातें

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

Largest Arms Importing Countries: कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
'बिहार में 25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर बवाल
'बिहार में 25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर बवाल
‘मैं नहीं, वो मिलने आए थे...’, जयशंकर के हैंडशेक पर इतराने लगा पाकिस्तान, कर दिया बड़ा दावा
‘मैं नहीं, वो मिलने आए थे...’, जयशंकर के हैंडशेक पर इतराने लगा पाकिस्तान, कर दिया बड़ा दावा
दुख की घड़ी में अर्जुन बिजलानी का सहारा बनी निया शर्मा, एक्टर के परिवार को यूं संभाला, देखें वीडियो
दुख की घड़ी में अर्जुन बिजलानी का सहारा बनी निया शर्मा, एक्टर के परिवार को यूं संभाला

वीडियोज

Chaumu में प्रशासन ने बुलडोजर से किया पत्थरबाजों का हिसाब,चुन चुनकर तोड़ा अतिक्रमण । Rajasthan News
Top News: अभी की बड़ी खबरें | Jaipur Buldozer | Amit Shah | Asaduddin Owaisi
Chaumu में पत्थरबाजों पर पुलिस की जोरदार कार्रवाई, अतिक्रमण पर चल रहा बुलडोजर । Rajasthan News
Chaumu में पत्थरबाजों की उल्टी गिनती शुरू, लगे ताले और शुरू हो गया बुलडोजर एक्शन । Rajasthan News
Chaumu में मस्जिद से पत्थरबाजों ने बरसाए पत्थर अब पुलिस चला रही बुलडोजर ! । Rajasthan News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Largest Arms Importing Countries: कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
'बिहार में 25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर बवाल
'बिहार में 25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर बवाल
‘मैं नहीं, वो मिलने आए थे...’, जयशंकर के हैंडशेक पर इतराने लगा पाकिस्तान, कर दिया बड़ा दावा
‘मैं नहीं, वो मिलने आए थे...’, जयशंकर के हैंडशेक पर इतराने लगा पाकिस्तान, कर दिया बड़ा दावा
दुख की घड़ी में अर्जुन बिजलानी का सहारा बनी निया शर्मा, एक्टर के परिवार को यूं संभाला, देखें वीडियो
दुख की घड़ी में अर्जुन बिजलानी का सहारा बनी निया शर्मा, एक्टर के परिवार को यूं संभाला
New Year 2026: कोई बना गरीबों का हमदर्द, तो किसी ने की लंगर सेवा, टीवी के सेलेब्स ने यूं मनाया नए साल का जश्न
कोई बना गरीबों का हमदर्द, तो किसी ने की लंगर सेवा, टीवी के सेलेब्स ने यूं मनाया नए साल का जश्न
क्या आपके शरीर में कोई छुपा है खतरा? इन टेस्ट्स से करें तुरंत पता
क्या आपके शरीर में कोई छुपा है खतरा? इन टेस्ट्स से करें तुरंत पता
कौन-सा मौसम रहता है कीनू की खेती के लिए परफेक्ट? होगी बंपर कमाई
कौन-सा मौसम रहता है कीनू की खेती के लिए परफेक्ट? होगी बंपर कमाई
New Year 2026: कैलेंडर का आविष्कार किसने किया था, जानें कैसे चुने गए थे दिन और तारीख?
कैलेंडर का आविष्कार किसने किया था, जानें कैसे चुने गए थे दिन और तारीख?
Embed widget