एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 10 June 2025: कुंभ राशि को आज मिलेगी बड़ी सफलता, जानें 10 जून का राशिफल

Aaj Ka Rashifal Today 10 June 2025: 10 जून का दिन बहुत शुभ है, जानें आज किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, किसकी ज़िंदगी में होगी नई शुरुआत और कौन सी राशि होगी मानसिक तनाव में पढ़ें राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 10 June 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)
आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, दिन परेशानियों से भरा रहेगा. वर्कप्लेस पर कार्य का बड़ी बारीकता से पूर्ण करना होगा, वरना काम में त्रृटियां हो सकती है. एंप्लॉयड पर्सन के कार्य सीनियर और बॉस आपके कार्य से असंतुष्टि जता सकते हैं. आप मानसिक व शारीरिक तौर पर एक्टिव रहें. फैमिली में किसी का उन्नति कारक समय चल रहा है. बिजनेसमैन व्यापारिक मामलों में सोच-समझकर ही आगे बढ़े, जिससे समस्या का सामना न करना पड़े. बिजनेसमैन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे समय में उन्हें धैर्य बनाएं रखना होगा. स्टूडेंट्स को एग्जाम से पहले अपना कोर्स रिवीजन करना होगा अन्यथा विपरीत परिणाम के लिए तैयार रहें. दिनचर्या को नियमित रखें, किसी भी तरह से अपने रूटीन को डिस्टर्ब न होने दें. महिलाओं को व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने से लाइफ पार्टनर के साथ अन्य लोगों से मतभेद होने की आशंका है.
 
वृषभ राशि (Taurus)
एंप्लॉयड पर्सन को किसी अनुभवी व्यक्ति के सानिध्य में रहकर काम करने का मौका मिलेगा. सिद्ध योग के बनने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है. मां के सेहत को लेकर खास अलर्ट रहें. घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान व आदर बनाए रखें. बिजनेसमैन को आगे बढ़ाने के लिए कोई न्यू डील बना रहे हैं, तो उस पर विचार करें. बिजनेसमैन अपने धैर्य और आत्मविश्वास में कमी न करें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इससे आपको ब्लड प्रेशर एंड हार्ट रिलेटेड दिक्कत हो सकती है. र्स्पोट्स पर्सन की सेहत में सुधार आएगा, जिससे वो प्रैक्टिस पर ध्यान दे पाएंगे.
 
मिथुन राशि (Gemini)
वर्कप्लेस पर कार्य के दौरान बॉस और सीनियर का गाइडेंस मिलेगा, जिससे कुछ सीखने को मिलेगा. एंप्लॉयड पर्सन के उन्नति होने की प्रबल संभावना है. हायर एजूकेशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को हायर एजूकेशन में जल्दी ही सफलता मिलने की संभावना है. अनावश्यक रूप से महंगी वस्तु को खरीदने से बचे, . बिजनेसमैन को लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी. पूंजी निवेश के लिए समय उत्तम चल रहा है, निवेश करना चाहते तो कर सकते हैं. फैमिली मेंबर के साथ मतभेद में कमी आएगी. र्स्पोट्स पर्सन एंड सीनियर के लिए दिन अन्य दिनों से बेहतर रहेगा. जिन लोगों को लीवर से संबंधित परेशानियां हैं, उनको अल्कोहल व ऑयली फूड को अवॉइड करना चाहिए.
 
कर्क राशि (Cancer)
बिजनेसमैन को अपेक्षित लाभ होने की संभावना है, बिजनेस रिलेटेड रुके हुए काम के पूरा होगें. र्स्पोट्स पर्सन मेहनत करने से तनिक भी पीछे न हटें. फैमिली मेंबर यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो उपहार भी भेंट करें. वर्कप्लेस पर यदि सीनियर गलतियों को सुधारने की सलाह दें तो उसे तत्काल ठीक करें. एंप्लॉयड पर्सन के लिए लाभदायक स्थिति बनेगी. अपने कार्य को लेकर सचेत रहें, कार्य में गलतियां कम हो इसका पूरा प्रयास करें. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सुबह उठकर अध्ययन करना चाहिए. एक ही पोजिशन में बैठकर काम करने से पैरों में दर्द हो सकती है.
 
सिंह राशि (Leo)
वर्कप्लेस पर लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल पर ध्यान दें. एंप्लॉयड पर्सन बॉस की बातों को नजरअंदाज करने से बचें. स्टडी से संबंधित दिक्कतें स्टूडेंट्स के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं. एग्जाम नजदीक होने पर आपको तनाव करने से बचना होगा.घर की साफ-सफाई के साथ उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान दें. पार्टनरशिप बिजनेस में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. विदेशी उत्पादों का कारोबार कर रहे लोगों को गुणवत्ता को लेकर अलर्ट रहें, किसी तरह का समझौता न करें. फैमिली के साथ कम्यूनिकेशन गेप न होने दें. हल्का और सुपाच्य भोजन करें.  

कन्या राशि (Virgo)
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, सही समय आने पर परिस्थितियां पुनः पहले जैसी हो जाएंगी. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए दिन शुभ . एंप्लॉयड पर्सन को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत अधिक मशक्कत करनी होगी. स्टूडेंट्स हार्ड सब्जेक्ट पर पकड़ बनाने के लिए ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं. यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपका कर्तव्य है कि हर चीज में संतुलन बना कर रखें. फैमिली के साथ धार्मिक टूर पर जाने का संयोग बन सकता है. घी, चिकनाई से युक्त खाने से परहेज करें.

तुला राशि (Libra)
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन की स्टार्टिंग तो अच्छी होगी लेकिन डे एंडिंग काम में कुछ देरी होने की संभावना है. वर्कप्लेस पर प्रेम व्यवहार के कारण आपके कॉ-वर्कर एंड सीनियर आपसे खुश रहेंगे. आपको अपनों की राय को महत्व देना होगा. मैरिड लाइफ को उत्तम बनाने का प्रयास करें. यह समय बिगड़े संबंधों को सुधारने का है. प्रॉपर्टी रिलेटेड काम बनेंगे, इनकम की तुलना में एक्सपेंडिचर ज्यादा होंगे. सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में न्यू क्लाइंट की संख्या में बढ़ोतरी. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो लक्ष्य प्राप्ति होगी. जिनको यूरिन इंफेक्शन की समस्या है, उन्हें अपना ध्यान रखना होगा.
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)
लवर के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग आपके रिश्तों को मजबूत बनाएंगी. सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. फैमली से मिली हुई जिम्मेदारी को पूरा करने पर फोकस करें. स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से कुछ भटक सकता है. वर्कप्लेस पर किसी अधूरे कार्य को लेकर बॉस के तीखे स्वर आपको कुछ परेशान कर सकते हैं. एंप्लॉयड पर्सन को जीवन के सभी आयामों में संतुलन बना कर रखना होगा. बात करें सेहत की तो वजन संतुलित रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है.
 
धनु राशि (Sagittarius)
प्रेम प्रसंग से जुड़े युवाओं के बीच मनमुटाव होने की आशंका है. वर्कप्लेस पर आप अपना पूरा फोकस कार्यों पर रखें. एप्लॉयड पर्सन जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में गलत लक्ष्य का चुनाव करने से बचें. स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को फेलियर का सामना करना पड़ेगा. फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन को देखकर मूड ऑफ हो सकता है. महिलाओं को घरेलू बजट पर पैनी निगाह रखनी होगी. बिजनेसमैन के लिए चिंताजनक स्थिति हो सकती है, ऐसे में धैर्य रखें. बिजनेस के दृष्टिकोण से समय अनुकूल नहीं हैं. छोटी मोटी बीमारियों के चलते परेशान होने की आशंका है. कपल एक दूसरे के इमोशन का सम्मान करें, कुछ समय भी एक दूसरे के साथ व्यतीत करें जिससे रिश्ते में मजबूती आए.  

मकर राशि (Capricorn)
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के अच्छा मुनाफा होगा. बिजनेसमैन को किसी मल्टीनेशनल कम्पनी का सपोर्ट मिल सकता है. संतान के व्यवहार और पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा वह बिगड़ सकती है. जिन को अस्थमा की दिक्कत है, उन्हें अपना ध्यान रखना होगा. आपको अनावश्यक बातों पर क्रोध आ सकता है, शांत रहें. वर्कप्लेस पर दूसरों को मदद दे सकते हैं. एंप्लॉयड पर्सन को लीगल एडवाइजर की जरूरत पड़ सकती है. पिता के साथ बातचीत का सिलसिला बनाए रखें. पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
विवाह में चल रही बाधा दूर होगी. वर्कप्लेस पर सीनियर, जूनियर और बॉस से कुछ नए कार्य सीखने का अवसर मिलेगा. एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क की वजह से कई बार आना-जाना करना पड़ सकता है. आपको समय बर्बाद न हो इस बात का खास ध्यान रखना होगा. बिजनेस एक्सपेंड के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. घर से यदि दूर रहते है तो कम्युनिकेशन गेप बिल्कुल भी न होने दें. ब्लड प्रेसर पेशेंट को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना सेहत बिगड़ सकती है. र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने फील्ड में लोहा मनवाने में सफल होंगे.
 
मीन राशि (Pisces)
लव लाइफ जी रहे कपल के प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां और अधिक बढ़ेगी. बिजनेस में लॉस एंड प्रॉफिट सामान्य प्रक्रिया है, इसलिए पेशेंस रखें. स्टूडेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. पेरेंट को संतान के बदलते व्यवहार पर गौर करना होगा. सिद्ध योग के बनने से मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन को बेहतर कस्टमर मिलने की संभावना है, जिससे आपको बड़ी सफलता हासिल होगी. एंप्लॉयड पर्सन को पेंडिंग वर्क को खत्म करने पर फोकस करना होगा. सीनियर स्पोर्ट्स पर्सन को किसी गलत कार्य को करने से रोकेंगे जो उनके भविष्य को निखारेगा. सेहत के मामले में बदलते मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाएं.

ये भी पढ़ें: इस्लाम में आत्महत्या: क्या खुदकुशी हराम है? जानिए कुरान और उलेमा का नजरिया

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

इंदौर पहुंचे राहुल गांधी, बॉम्बे अस्पताल में गंदे पानी से बीमार पड़े लोगों से मिले, भागीरथपुरा के पीड़ित परिवारों से भी की मुलाकात
इंदौर पहुंचे राहुल गांधी, बॉम्बे अस्पताल में गंदे पानी से बीमार पड़े लोगों से मिले, भागीरथपुरा के पीड़ित परिवारों से भी की मुलाकात
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, तड़के 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, तड़के 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल
गोविंदा से अलग रहती हैं बीवी सनीता आहूजा, कैसे चलता है खर्च, क्या है उनकी कमाई और नेटवर्थ
गोविंदा से अलग रहती हैं बीवी सनीता आहूजा, कैसे चलता है खर्चा?

वीडियोज

Singer AR Rahman: AR Rahman के बयान पर बढ़ा विवाद | Ashish Kumar Singh
Atishi Video Case: Atishi के फर्जी वीडियो पर बड़ा खुलासा | AAP | Punkab Police | Vijendra Gupta
Namaste Bharat: ईरान से लौटे हिंदुस्तानी, बताया कैसे छाई थी दहशत | US Army | Deepa Bafila
BMC Election Result: BMC चुनाव हार पर राउत का शिंदे पर हमला, EVM पर फिर उठाए सवाल
Iran America War: ईरान से वापसी शुरू, लौटे भारतीयों ने बयां की जमीनी सच्चाई | ABP Report

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
इंदौर पहुंचे राहुल गांधी, बॉम्बे अस्पताल में गंदे पानी से बीमार पड़े लोगों से मिले, भागीरथपुरा के पीड़ित परिवारों से भी की मुलाकात
इंदौर पहुंचे राहुल गांधी, बॉम्बे अस्पताल में गंदे पानी से बीमार पड़े लोगों से मिले, भागीरथपुरा के पीड़ित परिवारों से भी की मुलाकात
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, तड़के 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, तड़के 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल
गोविंदा से अलग रहती हैं बीवी सनीता आहूजा, कैसे चलता है खर्च, क्या है उनकी कमाई और नेटवर्थ
गोविंदा से अलग रहती हैं बीवी सनीता आहूजा, कैसे चलता है खर्चा?
'कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बचाई', शहबाज शरीफ का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट
'कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बचाई', शहबाज का नाम लेकर ट्रंप ने फिर लिया भारत- PAK सीजफायर का क्रेडिट
‘हिंदू को वोट देना हराम...’, बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंदुओं के खिलाफ मौलवियों के भड़काऊ बयान, Video वायरल
‘हिंदू को वोट देना हराम...’, बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंदुओं के खिलाफ मौलवियों के भड़काऊ बयान, Video वायरल
SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! अब ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, बैलेंस चेक करने की भी बढ़ी फीस
SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! अब ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, बैलेंस चेक करने की भी बढ़ी फीस
ED Office Raid: क्या ED के ऑफिस में छापा मार सकती है राज्य पुलिस, रांची में रेड के बाद उठे सवाल
क्या ED के ऑफिस में छापा मार सकती है राज्य पुलिस, रांची में रेड के बाद उठे सवाल
Embed widget