Numerology: जनवरी 2026 की इन 3 तारीखों को क्यों कहा जा रहा सुपर पावरफुल डेट्स, जानें
Numerology Mulank 1: साल 2026 की शुरुआत शुभ योग में हो रही है. अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 सूर्य का वर्ष रहेगा, क्योंकि 2026 का मूलांक 1 होगा. इसी के साथ जनवरी की कुछ तारीखें भी बहुत शुभ रहेगी.

Numerology Mulank 1: साल 2026 की शुरुआत का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अंकशास्त्र के अनुसार साल 2026 सूर्य का साल रहने वाला है, क्योंकि 2026 का मूलांक 1 (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1) होगा, जो सूर्य का अंक हैं. जनवरी साल का पहला महीना होता है और इस प्रकार जनवरी का नंबर भी 1 है.
अंक शास्त्र के अनुसार साल 2026 में जनवरी के महीने में कुछ तारीखें बहुत खास रहेंगी, क्योंकि इन तारीखों पर भी सूर्य का प्रभाव रहेगा. इसलिए जनवरी की इन तारीखों को सुपर पावरफुल डेट्स कहा जा रहा है. आइए जानते हैं जनवरी 2026 की इन लकी तारीखें.
1-1-2026: 1 (दिन),1 (माह), 2026 (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1 वर्ष). जनवरी की पहली तारीख में कुछ ऐसा संयोग रहेगा, जिसमें दिन, माह और साल तीनों में 1 अंक आ रहा है. इस तरह 1 जनवरी 2026 यानी साल के पहले दिन सूर्य की ऊरजा रहेगी, जिससे इसे बहुत शुभ माना जा रहा है. इसी प्रकार से-
10-1-2026: 1+0= (1 दिन), 1 (माह), 2026 (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1 वर्ष). 10 जनवरी 2026 की तारीख में दिन, मास और वर्ष का अंक 1 रहेगा.
19-1-2026: 1+9=10 (1+0=1 दिन), 1 (माह), 2026 (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1 वर्ष). 19 जनवरी 2026 की तारीख में दिन, मास और वर्ष का अंक 1 रहेगा.
28-1-2026: 2+8=10 (1+0=1 दिन), 1 (माह), 2026 (2 + 0 + 2 + 6 = 10, 1 + 0 = 1 वर्ष). 28 जनवरी 2026 की तारीख में दिन, मास और वर्ष का अंक 1 रहेगा.
इन तारीखों पर सूर्य की त्रिगुणात्मक ऊर्जा
जनवरी 2026 की इन 4 तारीखों में दिन, माह और वर्ष, तीनों का जोड़ 1 है. सूर्य की त्रिगुणात्मक ऊर्जा के कारण इसे साल की सबसे शुभ तारीखों में गिना जा रहा है, जोकि नई शुरुआत, संकल्प और बड़े फैसलों के लिए बेहद प्रभावशाली रहेगी. साथ ही इन तारीखों में किसी नवजात का जन्म होना या किसी का जन्मदिन हो तो उनपर भी सूर्य का शुभ प्रभाव रहेगा.
ये भी पढ़ें: Numerology 2026: साल 2026 में जन्मे बच्चे कैसे होंगे? अंक ज्योतिष के अनुसार जानें स्वभाव और भविष्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















