राजसी ठाठ-बाट होते हैं इन नाम के लोगों के, इनमें से अधिकतर होते हैं धनवान
जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है उनमें से अधिकतर लोगों की राशि तुला होती है. जानिए कैसे होते हैं इन नाम के लोग.

राशि और नाम का गहरा संबंध होता है. अधिकतर लोगों का नाम उनकी जन्म राशि के अनुसार ही रखा जाता है. आज यहां हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग आलीशान जीवन जीने के शौकीन होते हैं. इनके ठाठ-बाट किसी राजा महाराजाओं के जीवन से कम नहीं होते. ये अपना जीवन खुलकर जीते हैं. सभी सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं. हम बात कर रहे हैं अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते के बारे में. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है उनमें से अधिकतर लोगों की राशि तुला होती है. जानिए कैसे होते हैं इन नाम के लोग.
इन नाम के लोग परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने वाले, साहस भरे कार्य करने वाले, बलवान, धनवान और चतुर होते हैं. ये शुरू से ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. ये संबंध बनाने में माहिर माने जाते हैं. इस राशि के जातक विवादों को निपटाने में माहिर माने जाते हैं. ये कोई भी काम पूरी लगन के साथ करते हैं. जिस वजह से इन्हें सफलता मिलने के भी भरपूर आसार रहते हैं. ये विवादों से अक्सर दूर रहते हैं.
इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोग अन्य राशियों के जातकों से ज्यादा कूटनितिज्ञ होते हैं. ये अधिक सामाजिक, खुश रहने वाले और आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. इनका शुरू से ही महंगी और बढ़िया चीजों की तरफ विशेष झुकाव रहता है. ये लोग सहयोगी और समझौता करने में रूचि रखते हैं. क्या सही है और क्या गलत इसके बारे में इन लोगों की राय बिल्कुल स्पष्ट होती है. ये देखने में आकर्षक हो सकते हैं.
इन नाम के लोगों के चेहरे पर आत्मविश्वास झलकता है. ये काफी चालाक प्रवृति के भी होते हैं. ये कोई भी काम योजना बनाकर करते हैं. जीतना इनके स्वभाव में होता है. ये किसी चीज से जल्दी निराश नहीं होता. अपनी सुख सुविधाओं पर काफी पैसा खर्च करते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है क्योंकि ये पैसा बचाने में भी माहिर माने जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















