एक्सप्लोरर
Lunar Eclipse: साल 2021 में दो बार लगेगा चंद्रग्रहण, जानें तारीख और समय
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चंद्र ग्रहण का लगना अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है खासकर शुभ कार्यों की.

2020 खत्म होने को है और 2021 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अगले दो चंद्र ग्रहण होगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चंद्र ग्रहण का लगना अशुभ माना जाता है.
चंद्रग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक सीधी रेखा में आ जाते हैं तब सूर्य की सीधी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है बल्कि पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है. हम आपको बता रहे हैं 2021 में लगने वाले चंद्रग्रहण की जानकारी.
पहला चंद्र ग्रहण
- 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा
- यह चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार 14:17 बजे से शुरू होकर 19:19 बजे तक रहेगा.
- भारत समेत यह चंद्रग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका महाद्वीप में दिखाई देगा.
दूसरा चंद्र ग्रहण
- 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा.
- भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 11:32 बजे से प्रारंभ होगा और 17:33 बजे समाप्त होगा.
- यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा.
धार्मिक मान्यता
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है.
- चंद्र ग्रहण के दौरान कई कार्यों को वर्जित माना गया है. ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ नहीं की जाती
- इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श नहीं किया जाता है.
- मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.
अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
- चंद्र ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें
- चंद्र ग्रह के बीज मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का 108 बार जाप करें
- चंद्र यंत्र की पूजा करने से भी कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:
Weight loss: इन 10 तरीकों को अपनाने से नहीं बढ़ेगा फिर से वजन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















