Leo Monthly Horoscope March 2025: सिंह मार्च मासिक राशिफल, नौकरी-पेशा वाले हो जाएं सतर्क, हो सकती ये परेशानी
Leo Monthly Horoscope March 2025: सिंह राशि (Singh) के लिए मार्च का महीना बिजनेस, फैमली, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषाचार्य से सिंह का मासिक राशिफल.

Singh Rashifal March 2025: सिंह राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में प्रगति आएगी लेकिन धन का खर्च सोच-समझकर करें. शनि के स्वगृही होकर शश योग बनाने से परिवार वालों का साथ मिलेगा.
आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
सिंह राशि फरवरी 2025 मासिक राशिफल (Leo March 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- बिजनस के कारक बुध अष्टम भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहे है जिसकी सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ करवाने का संकेत कर रहा है.
- 28 मार्च तक सप्तम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बना रहा है जिससे कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकता है, लेकिन इसके बाद खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है जिन्हें रोकने की कोशिश करनी जरूरी रहेगी.
- एकादश भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे टूर एंड ट्रेवल ऐजेंसी, टेलरिंग बिजनस, बेकरीशॉप, वेडिंग कंसल्टेंट, कस्टमाईड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलेपर बिजनेसमैन के दृष्टिकोण से लाभदायक साबित हो सकता है.
- 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे व्यापारियों को मिश्रित रिजल्ट प्राप्त होंगे.
- 29 मार्च से शनि अष्टम भाव में रहते सिंह राशि के लिए शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी जिससे ऐसे में कठिनाई के बाद ही सही आप अपने व्यापार व्यवसाय में तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग बन रहा है जिससे नौकरी पेशा वालों को भले ही मेहनत अधिक करनी पड़े लेकिन आपके काम बनेंगे और आपके सीनियर्स आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे.
- षष्ठ भाव के स्वामी शनि सप्तम भाव में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे जिससे नौकरी पेशा वाले यदि नौकरी बदलना चाह रहे हैं तो इस मामले में भी आपकी मदद कर देगा.
- एकादश भाव में विराजित मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा नकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है. जिसके परिणामस्वरूप आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
- 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अपनी नौकरी में काफी रिलेक्स महसूस करेंगे.
- 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को खासकर जिनका अकाउंट डिपार्टमेंट है वो सावधान हो जाएं, आपकी परेशानियां बढ़ सकती है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- अष्टम भाव में विराजित बुध का दशम भाव में विराजित गुरु से 3-11 का सम्बध रहने से वाहन के दृष्टिकोण से भी लगभग ऐसे ही परिणाम मिल सकते हैं, वाहन को मॉडीफाई करवा सकते हैं साथ ही फेस्टिवल सीजन पर नए वाहन की खरीदारी भी हो सकती है.
- अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे ज्यादातर समय अनुकूल स्थिति में रहने वाला है. इस कारण से प्रेम संबंध में अनुकूलता बने रहने की अच्छी संभावनाएं हैं.
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे सपोर्ट के बाद, प्रेम संबंध के मामले में अच्छा खासा रहेगा.
- 15 मार्च से अष्टम भाव में बुध वक्री रहेंगे, जिससे प्रेम संबंध के मामले में कोई मदद नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी प्रेम संबंधों में अनुकूलता रहेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- एकादश भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से IB, SSC, NDA, CDS, IBPS PO, Clerk, SBI PO प्रतियोगिता परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे.
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से विद्यार्थियों के लिए भी स्थिति अनुकूल कही जाएगी.
- दशम भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे साइबर सिक्योरिटी, BIG DATA, BLOCK CHAIN विद्यार्थियी अपने शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा नहीं कर सकेंगे.
- 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को सुधरेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- अष्टम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे आपका खान-पान भी असंयमित रह सकता है. जिसके कारण गैस, बदहजमी आदि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं इसलिए इन सभी मामलों में आपको जागरूक रहना जरूरी रहेगा.
- द्वितीय भाव में विराजित केतु की पाचवीं व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से जो सेहत संबंधित परेशानियों को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेंगे.
- 14 मार्च से सूर्य अष्टम भाव में रहेंगे, जिससे निजी कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi 2025 Upay)
| 13 मार्च होली पर | 250 ग्राम जौ को होलिका में अर्पण करें. अगले दिन एक सुनहरे कपड़े में होलिका दहन की राख 5 चुटकी, तांबे के पत्र पर खुदा हुआ सूर्य यंत्र, 5 तांबे के पुराने सिक्के बांधकर पूजा धर में रखे इससे किसी भी रोग से छुटकारा मिल जाता है. |
| 30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर | मां कालरात्रि को लाल पुष्प, चावल और चंदन चढ़ाएं। नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं व कपूर से माता की आरती करें. नवरात्री के नौ दिनों तक लाल चंदन की माला से 'ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ रहेगा. |
ये भी पढ़ें: Holi 2025: फाग क्या होते हैं, होली से इनका क्या खास कनेक्शन है?
Source: IOCL


















