Horoscope Today 3 January 2023: कन्या, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों को हानि होगी! 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 3 January 2023, Aaj Ka Rashifal: 3 जनवरी 2023, मंगलवार का दिन विशेष है. किस पर आज लक्ष्मी जी की कृपा बरस रही है. सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 2 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज रात्रि 10:01 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 04:25 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा.
अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वाथसिद्धि, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से बिजली के उपकरणों से जुड़े बिजनेस मे सही वित्तीय प्रबंधन के कारण आपके हाथ लाभ लगेगा साथ ही आप नए आयाम भी हासिल करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल सैलरी हाईक के रूप में मिलेगा. कम्युनिकेशन स्किल से आप दूसरों पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे. लव और दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत को लेकर सर्तक रहें. आपकी लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए चिंताजनक हो सकती है.
प्लेयर की किसी बड़े टूर्नामेंट को लेकर यात्रा हो सकती है. सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान बढे़गी.
वृषभ राशि- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. ऑन लाइन मार्केटिंग बिजनेस में दिन आपके लिए फलदायी रहेगा. आपकी स्किल को देखते हुए आपके हाथ प्रमोशन लैटर आ सकता है. आपकी पर्सनैलिटी दूसरों को प्रभावित करेंगी. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. लव और दांपत्य जीवन में हालात सामान्य बने रहेंगे. किसी कार्य में परिवार सदस्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
शिक्षा से विद्यार्थी अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करेंगे. और भविष्य के लिए नई प्लानिंग बनाएंगे.
मिथुन राशि- बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. जॉब करने वालों की सैलरी में कटोती उनके लिए चिंता का कारण बनेगी. लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे. आय के स्त्रोंतों में कमी आने से धन की कमी महसूस होगी. आर्थिक समस्याओं के चलते यात्रा कैंसिल हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर आपकी किसी गतिविधि को देखकर आप पर शक कर सकते है. प्लेयर आत्मविश्वास को बरकरार रखें लेकिन अतिआत्मविश्वास से दूरियां बनाएं रखें. छाती में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.
कर्क राशि- वासी, सुनफा, बुधादित्य, शुभ, लक्ष्मी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपकी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है. जॉब प्रोफाइल में ग्रोथ होगी. ट्रेनिंग और सेमीनार को लेकर यात्रा हो सकती है. महंगे आइटम और सुविधाओं पर पर धन अधिक खर्च कर सकते है. दांपत्य जीवन में प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.विद्यार्थी अपने फील्ड में उम्मीद से बेहतर प्रर्दशन करेंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े कामों के लिए दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.
सिंह राशि- बिजनेस में सुधार होने के साथ-साथ आपके हाथ कुछ नए प्रोजेक्ट भी लग सकते है. किसी नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल पर ज्यादा ध्यान दे. जिससे आपके वर्क में निखार आएगा. परिवार जीवन में सुख-शांति देखने को मिलेगी. पिताजी के साथ आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे. उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो सकता है. अगर आप में कोई प्रतिभा है तो आप उसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. विद्यार्थी मॉटिवेशनल और प्रेरक कहानियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें जिससे आप हमेशा सकारात्मकता आए.
कन्या राशि- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वार्थसिद्धि और लक्ष्मी योग के बनने से आयात-निर्यात से जुड़े बिजनेस में इजाफा होने से पुरानी हानि की भरपाई आसानी से कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर आप श्री कर्म करते रहें फल की चिंता न करें. समय आपके पक्ष में रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. सामाजिक स्तर के साथ-साथ समाज में आपकी जान-पहचान का दायरा और मान-सम्मान बढ़ेगा. विद्यार्थी अपने मेंटर के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करते हुए कुछ नया सिखेंगे. वैवाहिक और लव जीवन में दिन रोमांच और रोमांस में बितेगा.
तुला राशि- बिजनेस में पुरानी हानि की भरपाई करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी. पार्टनरशिप बिजनेस में प्रतिशत को लेकर कागजात को ढूंढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर किसी कार्य में ध्यान न लग पाने के कारण कोई बड़ी गलती हो सकती है जिससे बॉस आप पर नाराज हो सकते है. दांपत्य जीवन में कुछ अनबन की संभावना बन सकती है. आपको यात्रा में समस्यां का सामना करना पड़ेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें. प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है परंतु किसी प्रकार की गलतफहमी रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है.
वृश्चिक राशि- दवाओं के बिजनेस में निवेशक रूचि दिखा सकते है. सरकारी दफ्तरों में अटके हुए बिल को आप अपनी स्किल से पास करवा सकते हैं. अचानक लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
हाई ब्लड प्रेशन को लेकर आप परेशान रहेंगे. लाइफ पार्टनर के मध्य मधुर एवं प्रेम पूर्ण स्वभाव देखने को मिल सकता है. फैशन और तकनीक के विद्यार्थी अपने हर कार्य को समय से पूरा कर पाएंगे. अनचाही यात्रा हो सकती है.
धनु राशि- बिजनेस में पहचान बनेगी और बाजार में आपकी चर्चा भी होगी. वर्कस्पेस पर सकारात्मकता सोच के साथ आगे बढ़ेगें. दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
सेहत को लेकर सतर्क रहें. आप विरोधियों पर हावी रहेंगे. लेकिन फिर भी आप सतर्क रहें. बैंक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपको सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति कमजोर रहने पर आप बैंक अथवा किसी अन्य माध्यम से लोन ले सकते हैं. परिवार ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है.
मकर राशि- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वार्थसिद्धि और लक्ष्मी योग के बनने से बिजनेस को राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय पर पहचान मिलेगी. प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन में कुछ बदलाव हो सकते है.
लव और दांपत्य जीवन में हो रही गलतफहमियां दूर होगी. आपको किसी एमएनसी कंपनी से बड़ा पैकेज मिल सकता है. परिवार में सभी के साथ मोज-मस्ती में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई या फिर कार्य क्षेत्र में हार्ड वर्क से ही वो अपना अच्छा कार्य दे पाएंगे. टेंडर को लेकर यात्रा हो सकती है.
कुंभ राशि- बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए इस समय किसी कार्य को न कर पाने के कारण समय उनके अनुकूल नहीं रहेगा, अगर आप किसी प्रकार का निवेश कर रहे हैं, तो फिलहाल टाल दें. वर्कस्पेस पर विरोधी आप पर भारी पड़ सकते है. सर्तक रहें. आपको अपनी संवाद शैली में परिवर्तन लाना होगा. मीडिया और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए दिन समस्याओं से भरा रहेगा. दिन भर थकान और भागदौड़ रहेगी. माता-पिता जी को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ गलत-फहमी हो सकती है. सिंगल के डबल होने में अभी और समय लगेगा.
मीन राशि- बिजनेस में ग्रोथ आने से आपके चेहरे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. वर्कस्पेस पर चुनौती और बदलाव पर विश्वास करते हुए बेहतर प्रर्दशन करते हुए प्रगति व उन्नति करेंग. घर का वातावरण सामान्य रहने से आपके सुखों में वृद्धि कर सकता है. प्रॉपर्टी खरीदने का मानस बना सकते है. घर के बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा. विद्यार्थी के लिए दिन शानदार रहेगा. मित्रों के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















