जन्मदिन राशिफल, 16 मईः आज है जन्मदिन तो मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे
अगर 16 मई (गुरुवार) को आपका जन्मदिन है तो आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 16 मई (गुरुवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. रिश्तों, परिवार बनने और बढ़ने के लिहाज से समय अच्छा है. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ
-आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं
-आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे
-रिश्तों, परिवार बनने और बढ़ने के लिहाज से समय अच्छा है
-घर, वाहन और प्रमोशन के लिहाज से भी समय अच्छा है
-स्वास्थ्य को लेकर कुछ कमजोरियां दिखाई दे रही हैं
-रक्त संबंधी व्याधियां दिखाई दे रही हैं
-हार्मोन संबंधी दिक्कतें आती भी दिखाई दे रही हैं
-रक्त, हार्मोन संबंधी समस्याओं से आपको बचना होगा
-बहुत सोच-समझकर और दिमाग से रिश्ते जोड़ें
-जल्दबाजी में बने रिश्तों में 12 महीने बाद खटास आ जाएगी
-बड़े-बुजुर्गों की सलाह लेने से लाभ होगा
-सोमवार, शुक्रवार को आटे का दान करना ना भूलें
-उपाय करने से आगे बढ़ते रहेंगे, तरक्की होती रहेगी
-भोजन का ध्यान रखें
-बहुत ठंडी चीजें खाना भारी पड़ेगा
राशिफल 16 मई गुरुवारः सिंह राशि वालों का प्रतिष्ठा, मान-सम्मान बढ़ेगा, जानें अपनी किस्मत
Source: IOCL


















