Chandra Grahan 2025: होली पर चंद्रमा और केतु की युति से बनेगा ‘ग्रहण योग’, इन राशियों पर चंद्र ग्रहण का अधिक खतरा!
Chandra Grahan 2025: होली के दिन साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इस दौरान चंद्रमा और केतु की युति से कन्या राशि में ग्रहण योग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Chandra Grahan 2025: साल 2025 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें दो चंद्र और दो सूर्य ग्रहण होंगे. हालांकि इनमें सिर्फ एक ग्रहण ही भारत में नजर आएगा. साल का सबसे पहला ग्रहण धुलंडी होली पर लगने वाला है. आइए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए होगा अधिक खतरनाक.
कन्या राशि में बनेगा ग्रहण योग
शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष के अनुसार, अगर ग्रहण दृश्यमान न हो तो इसका धार्मिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन राशियां जरूर प्रभावित होती हैं. चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 09 बजकर 29 मिनट पर लगेगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, जब ग्रहण लगेगा तब चंद्रमा कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे. वहीं कन्या राशि में पहले से ही केतु भी विराजमान रहेंगे. ऐसे में कन्या राशि में चंद्रमा और केतु की युति बनेगी, जिससे 'ग्रहण योग' (Grahan Yog) का निर्माण होगा. ग्रहण योग मानसिक तनाव को बढ़ाता है और विभिन्न तरह की समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं.
इस राशि-नक्षत्र में जन्मे लोगों पर चंद्र ग्रहण का अधिक खतरा
ग्रहण के दौरान वैसे तो हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत रहती है. लेकिन 14 मार्च को चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में कुछ राशि और नक्षत्र में जन्मे लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, क्योंकि इन पर ग्रहण का अधिक प्रभाव पड़ सकता है.
ज्योतिष के मुताबिक, चूंकि ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. इसलिए इस राशि और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को चंद्र ग्रहण के समय खास सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस राशि और नक्षत्र में ग्रहण का गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2025: रमजान के रोजे देते हैं सामाजिक समरसता का संदेश, इबादत का मिलता है कई गुना ज्यादा फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















