Astrology: लाइफ में खुशी और करियर में तरक्की चाहिए तो इन ग्रहों की कभी न करें नाराज
Astrology: जीवन में खुशियां और तरक्की की कामना हर मनुष्य करता है. लेकिन इन खुशियों में ग्रहों का खेल सबसे अधिक होता है. ग्रहों का मजबूत होना शुभ फल की प्राप्ति के लिए बहुत जरुरी है.

Astrology: हर व्यक्ति अपनी लाइफ में परफेक्शन (Perfection) चाहता है, फिर चाहे वो जीवन में खुशियां हो या जॉब (Job) में तरक्की. एक परफेक्ट लाइफ (Perfect Life) के लिए इन सब चीजों का परफेक्ट होना बहुत जरुरी है.
लेकिन लाइफ के परफेक्ट होने के साथ कुंडली (Kundli) में ग्रहों (Grah) का पर शुभ होना भी बहुत जरुरी है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर हो तो इसका सीधा असर जीवन पर नजर आता है.
जॉब (Job) हो या जीवन में खुशियां ग्रहों का अशुभ या कमजोर होना लाइफ (Life) में दिक्कतें पैदा कर सकता है.
जॉब में तरक्की के लिए किन ग्रहों मजबूत करें
अगर जॉब (Job) में तरक्की चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बृहस्पति ग्रह (Brahaspati) को मजबूत करना होगा. बृहस्पति ग्रह भाग्य और ज्ञान का कारक माना जाता है. अगर कुंडली (Kundli) में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है तो आप जॉब (Job) और करियर (Career) में तरक्की करते हैं. साथ ही अगर बृहस्पति आपके दशम भाव में स्थित हो तो आपको शानदार नौकरी का सौभाग्य प्राप्त होता है.
वहीं नौकरी में तरक्की और सफलता के लिए सूर्य का मजबूत होना भी बहुत जरुरी है. नौकरी में सक्सेस के लिए सूर्य देव (Surya Dev) की आराधना जरुर करें, सूर्य देव को जल जरुर दें, ऐसा करने से सूर्य पदेव की कृपा आप पर बनी रहती है. साथ ही हर रोज रोज को अर्घ्य को जल देते समय ग्यारह बार "ओम ह्रीं सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें.
जीवन में खुशियों के लिए इन ग्रहों को ना करें नाराज
ग्रह-नक्षत्रों (Grah-Nakshatra) का प्रभाव हमारे रिश्तों पर भी पड़ता है. इनकी कमजोर स्थिति आपके जीवन में मायुसी ला सकती है. जीवन में खुशहाली और खुशियां चाहते हैं तो सभी ग्रहों का विशेष ख्याल रखें.
शनि (Shani), मंगल (Mangal), राहु (Rahu) और केतु (Ketu) यह चार ग्रह ऐसे है तो रिश्तों (Relations) को खराब कर सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में यह चार ग्रह एक साथ मौजूद हैं तो आपके रिश्तो में कड़वाहट बनी रहेगी. एक दूसरे के साथ हमेशा टकराव रहेगा. अगर जीवन में खुशियां चाहते हैं तो इन ग्रहों को खराब ना करें.
अगर जीवन में रिश्ते अच्छे रहेंगे तो जीवन में खुशियां भी आएगी और एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Sufism: मक्के गया गल मुक्दि नाहि, हज़रत बाबा बुल्ले शाह ने क्यों कही ये बात?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















