Aries Weekly Horoscope (13 to 19 Oct 2024): मेष साप्ताहिक राशिफल, कामकाज में नहीं मिलेगी मनचाही सफलता
Aries Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: रविवार 13 अक्टूबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal).
Aries Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 13 से 19 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 13-19 अक्टूबर 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
फेस्टिवल सीजन रहने के कारण कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में मन लगाएंगे. बस इस दौरान आप वाद-विवाद से दूर रहें. प्रेम और वैवाहिक जीवन सामान्य बने रहेंगे. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत में आप परिवार और कारोबार (Family and Business) के कामों में संतुलन रखने में कामयाब होंगे, जिससे पूरे हफ्ते खुशनुमा माहौल रहेगा. इस समय आर्थिक लाभ संबंधी भी अच्छी संभावनाएं बन रहे हैं. स्टूडेंट (Students) अपनी पढ़ाई में फोकस बनाएं रखेंगे. बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने पारिवारिक कार्यों को प्राथमिकता पर रखें.
- बच्चों की किसी समस्या को सुलझाने में आपका योगदान जरूरी है.अचानक (Suddenly) घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है. कामकाज में खास सफलता तो नहीं मिलेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र (Workplace) पर चल रहा विवाद दूर हो सकता है.
- फेस्टिवल सीजन (Festival Season) पर इंपोर्ट एक्सपोर्ट के कारोबारियों (Import-Export Businessman) के कोई बड़ी डील होने की संभावना है. कर्मचारी अगर किसी समस्या में हों तो अपने सीनियर (Senior) से मदद जरूर लें.
- पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी. बात करें सेहत की तो योगा और व्यायाम नियम से करें. मांसपेशियों में दर्द (Muscular Pain) से आप परेशान रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Weekly Lucky Zodiacs: 14 अक्टूबर से शुरु हो रहे नए सप्ताह की 5 लकी राशियां, यहां पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.