Economic Survey 2025 LIVE: भारत की कृषि विकास दर में 3.8 परसेंट की बढ़त की उम्मीद, महिला श्रमिकों पर दिखा बड़ा अपडेट
Economic Survey 2025 LIVE Updates: देश की आर्थिक सेहत कैसी है और मौजूदा केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारत की वित्तीय हालत कितनी मजबूत है, ये आज इकोनॉमिक सर्वे के जरिए बहुत हद तक साफ हो रहा है.

Background
Economic Survey 2024-25: संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करेंगी. दोपहर 1 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण संसद के पटल पर रखेंगी और दोपहर 2 बजे इसे राज्यसभा में भी प्रस्तुत करेंगी. एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे देश की आर्थिक सेहत का लेखाजोखा बताने का काम करेगा.
क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे
बजट पेश करने से पहले संसद में सरकार इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है. इसके जरिए पता चलता है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने बजट में जो वादे और इरादे जताए थे, वो किस हद तक पूरे हुए हैं या किस सीमा तक सफल रहे हैं. आम तौर पर इकोनॉमिक सर्वे या आर्थिक सर्वे के जरिए बीते एक साल में देश ने किन वित्तीय पड़ावों को हासिल किया, इसका पूरा बही-खाता सामने लाया जाता है.
दोपहर 2.30 बजे होगाी मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इकोनॉमिक सर्वे को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन आर्थिक सर्वे तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ दोपहर 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बजट सत्र के बारे में खास
बजट सत्र का पहला चरण 11 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है. अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की नई उपलब्धियों का जिक्र किया है और आने वाले सालों में किस तरह की योजनाओं पर सरकार काम करेगी, इस पर प्रकाश डाला है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का होगा 8वां बजट
एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के साथ ही भारत में 8 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी और इसके साथ ही अपने ही रिकॉर्ड को पार कर लेंगी.
Economic Survey 2025 LIVE: कृषि विकास दर में 3.8 परसेंट, इंडस्ट्री में 6.2 परसेंट की बढ़ोतरी होगी
आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के मुताबिक भारत की जीडीपी में कृषि विकास दर में 3.8 परसेंट, उद्योग में 6.2 परसेंट और सर्विस सेक्टर में 7.2 परसेंट बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके अलावा देश में बेरोजगारी दर 3.2 परसेंट तक गिरी है. वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग सरकारी योजनाएं चालू की गई हैं और इनके आधार पर देश में महिला श्रमिकों की अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है.
Economic Survey 2025 LIVE: आर्थिक सर्वे में दिखा हेल्थ, एजूकेशन पर सरकार का फोकस
आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार एजूकेशन, हेल्थ, स्किल डेवलपमेंट और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के विकास के जरिए नागरिकों को सशक्त बनाने पर सरकार का फोकस बढ़ा है. वित्त वर्ष 2020-21 में इसपर 23.3 फीसदी खर्च किया गया था जो 15 फीसदी कंपाउंड ऐनुएल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 26.2 फीसदी कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















