एक्सप्लोरर
रूस: आग का गोला बने विमान में मौजूद सभी 71 लोगों की मौत, दर्दनाक तस्वीरें
1/5

ओर्स्क शहर ओरेनबर्ग क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह कजाखिस्तान के बॉर्डर के पास बसा है. बताते चलें कि रूस ने कई प्लेन क्रैश का सामना किया है. एयरलाइनें अक्सर पुराने विमानों का खतरनाक परिस्थितियों में उड़ाती हैं. दिसंबर 2016 में सेना का एक विमान सोचि से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था. इसमें विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2016 में फ्लाई दुबई विमान के सभी 62 यात्रियों की उस वक्त मौत हो गई थी जब यह खराब मौसम के चलते क्रैश हो गया था.
2/5

एक और बयान में बताया गया कि उड़ान भरने के करीब चार मिनट के अंदर ही विमान रडार से ओझल हो गया. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा कि क्रैश के लिए मौसम की परिस्थिति और मानवीय गलती सहित कई कारण हो सकते हैं. ओरेनबर्ग क्षेत्र के गवर्नर ने रूसी मीडिया को बताया कि विमान में सवार 60 से अधिक लोग इसी इलाके से थे. मामले की जांच शुरू हो गई है.रूसी जांच कमिटी हर संभव कारणों पर विचार करेगी.
Published at : 12 Feb 2018 12:04 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL






















