एक्सप्लोरर
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति Statue of Unity का उद्घाटन: जानें, विश्व की मीडिया ने इसके बारे में क्या कहा
1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का आज उद्घाटन करेंगे. दुनिया की सबसे ऊंची यह प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध पर बनी है. 182 मीटर ऊंची पटेल की प्रतिमा को तैयार होने में पांच साल का वक्त लगा है. 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' की आधारशिला तब गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को रखी थी और इस प्रतिमा के लिए देशभर से लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलाया गया था. सरदार पटेल की प्रतिमा पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसके बहाने वो कई मौकों पर कांग्रेस पर सरदार की उपेक्षा करने का आरोप लगा चुके हैं. आज इसके उद्घाटन को लेकर बनी गहमागहमी के बीच आइए देखते हैं कि विश्व की मीडिया का इस पर क्या कहना है-
2/8

वहीं, चीन की सबसे बड़ी मीडिया सिन्हुआ ने इससे जुड़ी जो सबसे ताज़ा ख़बर छापी है वो काफी पुरानी है. यानी ये ख़बर सितंबर महीने में 10 तारीख को छपी है और इसमें इससे जुड़ी आम जानकारी दी गई है. चीन ने इससे जुड़ा कोई ताज़ा पोस्ट नहीं किया है. संभव है कि विश्व की मीडिया उद्घाटन के बाद तय करने की उन्हें इससे जुड़ी और क्या ख़बरें करनी हैं.
Published at : 31 Oct 2018 08:45 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















