Fact Check: सोनिया गांधी के पैर छूते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर वायरल, जानें क्या है सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि सिख शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं, जो सोनिया गांधी के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

Manmohan Singh Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के पैर छूता हुआ एक सिख शख्स नजर आ रहा है. इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि सिख शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं, जो सोनिया गांधी के पैर छूते नजर आ रहे हैं. अब इस वायरल तस्वीर की असली सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे.
क्या है वायरल तस्वीर में?
मनोज श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि निकम्मे-निठल्ले-नकारा-नेहरू खानदान की गिरावट देखिए....??? पोस्ट की गई तस्वीर में नारंगी रंग की पगड़ी पहने एक शख्स झुककर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के पैर छूते हुए नजर आ रहा है. तस्वीर के टेक्स्ट में लिखा है सोनिया गांधी उम्र 71 साल, मनमोहन सिंह उम्र 85 साल. ये थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, कम से कम इनकी उम्र का ही लिहाज कर लिया होता, ऊपर से पीछे खड़ा नालायक हंस रहा है. तस्वीर के ऊपर दायीं तरफ मैं हूं हिंदुस्तान का लोगो लगा है. साथ ही, तस्वीर में गेटी इमेजेज का लोगो भी लगा हुआ है. ये तस्वीर 12 मार्च की शाम 04:15 बजे पोस्ट की गई थी. वहीं, तमाम यूजर्स इस सिख शख्स की तस्वीर अपने- अपने दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.
*निकम्मे-निठल्ले-नकारा-नेहरू खानदान की गिरावट देखिए....???* pic.twitter.com/LfOr1V3d6P
— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) March 12, 2023
क्या है सच्चाई?
वायरल तस्वीर को लेकर हमने अपनी छानबीन शुरू की तो हमने पाया कि ये तस्वीर झूठी है. इस तस्वीर में मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी के पैर छूते हुए नहीं दिखाया गया है. इसमें दिख रहा आदमी कांग्रेस का प्रतिनिधि है. तस्वीर पर लगे गेटी इमेजेज के वॉटरमार्क से संकेत लेते हुए कीवर्ड्स का सर्च किया. इस दौरान हमने पाया कि ओरिजिनल तस्वीर गेटी इमेजेज ने अपने पोर्टल पर 29 नवंबर, 2011 को पोस्ट की थी. तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया था कि नई दिल्ली में मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के रूप में सोनिया गांधी के पैर छूता एक प्रतिनिधि. इस तरह से हमने पाया कि सोनिया गांधी के पैर छूने वाले एक सिख शख्स की तस्वीर इस झूठे दावे के साथ शेयर की जा रही है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कांग्रेस नेता के पैर छुए थे. जबकि ये दावा पूरी तरह से निराधार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















