Fact Check: DPS गोवा ने छात्राओं को बिकनी पहनकर स्कूल आने की नहीं दी है इजाजत, गलत दावे के साथ पोस्ट हो रहा वायरल
Fact Check: दावा है कि गोवा में बढ़ते तापमान और गर्मी के चलते दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्राएं अब बिकिनी पहनकर जाएंगी और इसकी परमिशन स्कूल प्रशासन ने दे दी है.

Goa DPS Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है. इस ग्राफिक को इंटरनेट यूजर्स ये दावा करते हुए शेयर कर रहे हैं कि गोवा में बढ़ते तापमान और गर्मी के चलते दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्राएं अब बिकिनी पहनकर जाएंगी और इसकी परमिशन स्कूल प्रशासन ने दे दी है. हालांकि, इस दावे की वास्तविक सच्चाई क्या है? इसकी पूरी जानकारी के बारे में हम आपको बताएंगे.
क्या दिख रहा है ग्राफिक में?
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस ग्राफिक को शेयर किया जा रहा है. बद हवासा नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस ग्राफिक को शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि 'कोन कोन अपनी बेटी को पढ़ा रहा बे गोवा के DPS में'. इस ग्राफिक में सफेद रंग की बिकिनी दिख रही है, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल का लोगो भी लगा हुआ है. ग्राफिक के टेक्स्ट में लिखा है कि 'डीपीएस गोवा गर्मियों के लिए बिकनी को लड़कियों की यूनिफॉर्म के रूप में अनुमति देता है क्योंकि उन्हें गोवा का मौसम गर्म और उमस वाला लगता है'. ग्राफिक में टेक्स्ट के ऊपर द कटवा इंडिया लिखा हुआ है और नीचे की तरफ द कटवा इंडिया का लोगो लगा हुआ है. इस पोस्ट को 29 मार्च, 2023 को शेयर किया गया है.
क्या है वायरल ग्राफिक की सच्चाई?
इस ग्राफिक की तहकीकात शुरू करने पर हमने पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है. दरअसल, इस ग्राफिक को सबसे पहले द कटवा इंडिया नाम के इंस्टाग्राम पेज से अपलोड किया गया था, जिसका लोगो ग्राफिक में लगा हुआ है. द कटवा इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल को खंगालने के बाद हमें वही पोस्ट प्राप्त हुई, जिसे 29 मार्च, 2023 को अपलोड किया गया था. इसके अलावा, हमने पाया कि ये पेज जो नियमित रूप से व्यंग्यात्मक खबरें पोस्ट करता है, जिनका वास्तविक घटनाओं से कोई नाता नहीं होता है.
View this post on Instagram
वहीं, 26 हफ्ते पहले पोस्ट की इसकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि इस अकाउंट पर न्यूज के रूप में पोस्ट की गई सभी पोस्ट व स्टोरीज वास्तविक नहीं हैं ये व्यंग्य एवं पैरोडी के उद्देश्य से की गई हैं, कृपया इस पृष्ठ को गंभीरता से न लें.

फिर हमने पाया कि इंस्टाग्राम व्यंग्य अकाउंट तीन ऐसे अकाउंट का एक ग्रुप है, जिसके एडमिन त्रिशित बनर्जी हैं. वर्तमान में द कटवा इंडिया पेज अब मौजूद नहीं है, इसे भारत में मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले समान नाम द कटवा इंडिया स्लर के साथ दूसरे पेज से बदल दिया गया है. हमने ऑनलाइन आर्टिकल भी सर्च किये, जिसमें हमें कोई परिणाम नहीं मिला. अंत में हमने डीपीएस की वेबसाइट पर भी स्कूलों की लिस्ट की जांच की, जिसमें हमने पाया कि गोवा में कोई दिल्ली पब्लिक स्कूल नहीं है. कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























