रेप के आरोपी चिन्मयानंद की 'कलंक कथा' । सनसनी 21.09.2019
रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि चिन्मयानंद के वकील ने उनका स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजने का अनुरोध किया था.
एसआईटी की टीम ने स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके आवास दिव्य धाम से गिरफ्तार किया. शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया. इस गिरफ्तारी को एसआईटी ने बेहद गोपनीय रखा. शहर में जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट रोड, जेल रोड और मुमुक्षु आश्रम के गेट पर भी पुलिस बल तैनात है. एसआईटी की टीम दर्जन भर से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इससे एक घंटे पहले ही पीएसी और पुलिस ने मुमुक्षु आश्रम के सभी द्वारों को घेर लिया था.
























