वायरल सच: इंटरनेट पर भूत भगाने वाले बाबा का वायरल सच!
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. इसके साथ ही कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए दावा है कि, एक बाबा गूगल और स्काइप पर वीडियो चैट से भी भूत उतारने का काम करता है. दावा और वीडियो चौंकाने वाले हैं.
वीडियो में जो शख्स है उसका नाम बाबाजी भूत के नाम से मशहूर हैं. दावा है कि यूपी के चंदौली में बाबा का भूत उतारने वाला दरबार सजता है. दावा है कि देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से ये बाबा इंटरनेट पर भूत उतारने का काम करते हैं. इस दावे को सच साबित करने के लिए बाकायदा वीडियो भी मौजूद है और एक दो नहीं बल्कि वीडियो की साइबर वर्ल्ड में भरमार है.
























