UP : स्वतंत्र देव सिंह से मिले OP Rajbhar, मुलाकात के क्या है सियासी मायने ?
OP Rajbhar NDA का साथ छोड़ने के बाद से लगातार भाजपा पर हमलावर रहे... और अलग से मोर्चा बनाकर सरकार बनाने का दावा करते आए हैं, लेकिन जिस भाजपा को वो कोसते रहे, वही राजभर आज सुबह अचानक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ चाय पर चर्चा करने पहुंच गए. जिसके बाद सियासी गलियारों में कई सवाल हैं. क्या सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से NDA का हिस्सा बनने वाले हैं. सवाल ये भी है कि क्या भाजपा के खिलाफ राजभर की नाराजगी कम या फिर दूर हो गई है. सवाल ये भी है कि अगर राजभर भाजपा के साथ गए तो भागीदारी संकल्प मोर्चा का भविष्य क्या होगा. जिसमें ओवैसी भी हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि कल तक भाजपा को पानी पीकर कोसने वाले राजभर के तेवर और सुर थोड़े बदले से लग रहे हैं ।




























