एक्सप्लोरर
Himachal Floods: Mandi में तबाही, Dharampur बस अड्डा डूबा...5 लोग लापता! Kangana Ranaut
हिमाचल प्रदेश के Mandi जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। Dharampur बस अड्डा पानी में डूब गया है। बस अड्डे पर खड़ी बसें और गाड़ियां सैलाब में बह गईं। Dharampur बाजार भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस घटना में पांच लोगों के गुमशुदा होने की सूचना मिली है। प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और गुमशुदा लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। संवाददाता ने बताया कि "पांच लोगों के मिस्स होने की वहाँ से सूचना मिली है कि पांच लोगों की कहीं बदने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि वो लोग मिल नहीं रहे। इससे ज्यादा भी हो सकता है। लेकिन हमारे पास जो पुष्टि है वो अभी पांच लोगों की ही है।" इलाके में लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























