एक्सप्लोरर
Gurugram Waterlogging: 20 KM लंबा 'महाजाम', डूबीं गाड़ियां, सिस्टम पर सवाल! Haryana News
गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव और 20 किलोमीटर लंबा महाजाम देखा गया। सोमवार को हुई बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब बन गईं, जिससे गाड़ियां घंटों फंसी रहीं और कई कारों के इंजन खराब हो गए। लोगों को 6-7 घंटे तक पानी में फंसे रहना पड़ा। गुरुग्राम, जिसे मिलेनियम सिटी और साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है, देश की जीडीपी में लगभग 2,00,000 करोड़ रुपए का योगदान देता है और हरियाणा राज्य का 60 फीसदी राजस्व अकेले यहीं से आता है। इसके बावजूद जल निकासी व्यवस्था की हालत खराब है। नगर निगम ने बीते 9 साल में जल निकासी पर ₹500 करोड़ खर्च किए हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस स्थिति पर एक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि "2 घंटे की जो वर्षा हुई उसके कारण से पानी भरा है। काफी और उसके कारण से एक बार कोई ट्रैफिक जाम होता है तो इसमें तो लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। प्रशासन को पुलिस को भी उस विषय को ध्यान रखना चाहिए, लेकिन ऐसी जो स्थितियां बनती है उस समय जनता को भी समझना चाहिए कि आज हम गाड़ी को कम निकालें।" शहर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम कराने को कहा गया।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























