Uttarakhand: खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पर उठ रहे सवाल, कमेटी में गोदाम इंचार्ज का नाम कैसे ?
उत्तराखण्ड में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग एक बार फिर सवालों में है। दरअसल बड़कोट में खराब चावल मिलने की शिकायत के मामले में मामले जांच करवाई जा रही है। मगर जिस कमेटी से जांच करवाई जा रही है वो खुद ही सवालों में है। विकासनगर के जिस सरकारी गोदाम से राशन की सप्लाई मामले में जांच चल रही है। जांच कमिटी में उसी गोदाम के इंचार्ज को भी शामिल किया गया है। ऐसे में सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि क्या निष्पक्ष जांच हो पाएगी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। रेखा आर्य ने कहा कि वो इस मामले में सख्त एक्शन लेंगी और खाद्य सचिव को दोबारा जांच के निर्देश देने की बात कह रही हैं।


























