"जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे', Virat की खराब फॉर्म के बाद बैटिंग कोच का बयान आया सामने | Sports LIVE
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक लगातार तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है कल यानी 15 जून को कनाडा के साथ टीम इंडिया का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन रन्स को लेकर विराट कोहली पर काफी सवाल भी उठ रहे है वही इसके जवाब में अब भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कोहली की फॉर्म पर बड़ी बात बोली है। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि मुझे अच्छा लगता है कि जब भी मैं यहां आता हूं मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं फिर चाहे वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं।

























