T20 World Cup 2024: वासिम अकरम ने की रोहित और विराट की जमकर तारीफ | IND vs PAK
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. टीम इंडिया इसके लिए न्यूयॉर्क में खूब पसीना बहा रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए जमकर अभ्यास किया है. भारत-पाक मैच से पहले वसीम अकरम की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क की पिच पर कैसे बैटिंग की जा सकती है और कैसे जीत मिल सकती है. अकरम ने कहा कि स्लो पिच होने पर टेस्ट मैच की तरह बैटिंग करनी चाहिए और आखिरी पांच ओवरों में गेम बदल देना चाहिए.
























