IND VS PAK T20 WC 2024 : दोनों टीमों के लिए आसान नहीं मुकाबला, लेकिन PAK पर होगा दबाव | Sports LIVE
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब एक दिन से भी कम समय बचा है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को इस मुकाबले का इंतजार है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला है, जो 09 जून, रविवार को खेला जाएगा. पिच के अलावा इस मैच में मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है.
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दी थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने वाली है. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. ऐसे में इस बार कौन सी टीम जीतेगी. इसको लेकर फैन्स के बीच बहस तेज हो गई है.


























