जिन्हें ‘पॉन्डमैन’ कह कर पुकारते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रविवार की एक सुबह, ग्रेटर नोएडा के एक गांव के रहने वाले रामवीर तंवर अपने घर में आराम कर रहे थे, जब उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया था । दरअसल कुछ देर पहले ही अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पॉन्डमैन कहकर संबोधित करते हुए पूरे देश को उनके तालाबों की सफाई करने के अभियान के बारे में बताया था । आज LOTTOLAND AAJ KA SITARA में हम भी आपको दिखाते हैं कैसे ये एक साधारण सा नौजवान देश के कई राज्यों में कर रहा है, तालाबों की सफाई करके उन्हें पुर्नजीवित करने का ये असाधारण और प्रेरक काम
आज का सितारा बने, प्रद्युत वुलेटी के इस जज्बे और उनकी इस बास्केटबॉल को LOTTOLAND का सलाम...
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक

























