मीडिया की मशहूर एंकर क्यों लगाती है रोज जमघट ?
आपने सुना होगा कि आप जिन लोगों से मिलते हैं, बात करते हैं उनका कुछ असर आप पर जरुर होता है । ऋचा पर भी हुआ है । टीवी और रेडियो की दुनिया का जाना माना नाम ऋचा अनिरुद्ध, अक्सर अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए अक्सर समाज सेवा के लिए कुछ करने वाले लोगों से मिलती थीं । मानव सेवा की हर कहानी, हर किरदार उन्हें भी प्रभावित करता और उन्हें लगता कि वो भी अपने हिस्से का योगदान समाज के लिए जरुर दें, और इसी प्रेरणा से शुरु होगा उनकी सोसाइटी के बाहर लगने वाला – जमघट । एक अनोखा स्कूल जहां गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ मिलती है – संस्कारों की शिक्षा भी, ताकि वो बनें एक बेहतर इंसान ।


























