Gujarat के 70 सीटों पर पाटीदार गेम चेंजर, किसको मिलेगा पाटीदार का साथ ?
तख्त-ए-गांधीनगर का सिकंदर कौन बनेगा....इस सवाल का तिलिस्म टूटने में अभी वक्त है...लेकिन चुनावी पिच पर जीत के कई समीकरण सियासतदान सेट कर चुके हैं...झाडू बिग्रेड मुफ्त की सियासत के साथ चुनावी मैदान में है...हैदराबाद के बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी..मजहब की मुनादी कर गुजरात फतेह की राहें तलाश रहे हैं..गुजरात में न्यू एंट्री करने वाली दोनों पार्टियों की सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस से है..गुजरात की सियासत में उल्टफेर करने की जितनी कुव्वत मुसलमानों में है...उससे कहीं ज्यादी हार जीत के समीकरण पाटीदार तय करते आए हैं....ऐसा क्यों है...क्यों पाटीदारों के बिना गुजरात में जीत का स्वाद चखना टेडी खीर जैसा है...इसे विस्तार से समझिए

























