वक्फ के विरोध की आड़ में किसने भड़कायी हिंसा? मास्टरमाइंड कौन?
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून पर बवाल जारी है. सोमवार को भांगड़ इलाके में SFI के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कोलकाता जा रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. वहीं इसी बीच बड़ा सवाल ये बनता है कि क्या पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीछे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और बांग्लादेशी आतंकी समूह का हाथ था, बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच हो. मैं यहां शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए बीएसएफ के अलावा केंद्रीय बलों की आठ कंपनियों को तुरंत तैनात करने के केंद्र सरकार की कदम की सराहना करता हूं.
























