Pakistan PM से America के विदेश मंत्री ने की बात, पहलगाम हमले को लेकर कह दी ये बात | Breaking
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाकिस्तान की हालत ये है कि उनके रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री कहते हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (30 अप्रैल 2025) को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात कर अपना डर जाहिर किया. पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता रहा है ये बात पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने ये दिखाने की कोशिश की है कि उनका मुल्क खुद आतंकवाद से पीड़ित है. शहबाज ने मार्को रूबियो से कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई और इसकी वजह से 152 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ.

























