Weather Update: स्पेन में सैलाब, तूफान, बिजली का ट्रिपल अटैक..डरा देने वाली तस्वीरें |
यूरोप का एक देश....विनाशक बाढ़ के प्रहार का शिकार बना है...कार ...पार्किंग से निकल कर गलियों में बह रही हैं...तो समंदर किनारे खड़ी कश्तियां...डैमेज हो रही हैं...फ्ल़़ड अटैक का हॉरर वीडियो रिलीज हो रहा है..स्पेन से...स्पेन और स्पेन के द्वीपों पर....जबरदस्त फ्लड अटैक हुआ है.रिकॉर्ड बारिश के बाद.....बिजली और तूफान का ऐसी ट्रिपल स्ट्राइक हुई...कि वीडियो यूरोप के बॉर्डर के बाहर तक वायरल होने लगे.मेलोरा और मेनोर्का की गलियों में तो संभलने का मौका भी नहीं मिला...और प्रचंड फ्लैश फ्लड ने सबको डरा दिया.गाड़ियों का हाल देख लीजिए....इनका डूब जाना....सैलाब में बह जाना...और तबाह हो जाना ही नियति मालूम दे रही है.

























