Tonk Byelection Clash: Naresh Meena गिरफ्तार...भड़के समर्थकों ने की आगजनी | Rajasthan | Breaking
Naresh Meena Arrested: नरेश मीणा, जिन्होंने हाल ही में एसडीएम को थप्पड़ मारा था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी बवाल मचा दिया। समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शहर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
























