Maharashtra Cabinet को लेकर शिंदे गुट बनाम BJP | Maharashtra Political Update | ABPLIVE
शिंदे कैबिनेट करीब 40 दिनों बाद बीते 9 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें 18 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इस विस्तार के बाद जहां एक ओर कैबिनेट में फिलहाल किसी महिला मंत्री के न होने से सरकार की आलोचना हो रही है, वहीं मंत्रियो से जुड़े कई तथ्य भी सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की 18 सदस्यीय 'मिनी-कैबिनेट' में दोनों को लेकर कुल 20 'करोड़पति' मंत्रियों में से 75 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, कुल 15 मंत्रियों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जिसमें शिंदे समूह शिवसेना के सात और बीजेपी के आठ मंत्री शामिल हैं.

























