Sambhal CO On Holi: संभल CO के होली बयान को लेकर CM Yogi पर हमलावर हुए SP प्रवक्ता Fakhrul Hasan | ABP News
रमजान के पाक महीने में इस बार दूसरा जुमा और होली एक ही तारीख, 14 फरवरी को पड़ रहे हैं, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है... इसी बीच, संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान चर्चा में आ गया है... पीस कमेटी की बैठक के दौरान अनुज चौधरी ने मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली साल में एक बार, इसलिए अगर मुस्लिम समाज को रंग पसंद नहीं है तो वे घर के अंदर ही रहें... उनके इस बयान को लेकर विवाद गहरा गया है और कई मुस्लिम संगठनों ने इसे आपत्तिजनक बताया है... प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे... इस बीच, बयान पर मचे बवाल के कारण इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है...


























