Bengaluru के डूबने का 'सच' जानिए, 'लालच' ने डूबा दिया शहर | Bharat Ki Baat
कल भारत की बात में हमने आपको दिखाया था कि देश की टेक सिटी बेंगलुरु इस तरह से बाढ़ में समाई कि उसे ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा था। मुश्किल ये है कि बेंगलुरु की सड़कों से अब तक पानी निकला नहीं है.. आउटर रिंग रोड जैसी मुख्य सड़क अब भी डूबी हुई है.. और जरा सोचिए अगर अभी ये हाल है तो 9 सितंबर को क्या होगा.. 9 सितंबर यानि शुक्रवार... जब मौसम विभाग ने बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आसमान जब एक बार फिर से बेरहम होकर बरसेंगे तो बेंगलुरू में किस तरह की आफत दस्तक देगी। और आज हम भारत की बात में आपको ये दिखाने जा रहे हैं कि बेंगलुरु इन हालात में क्यों और कैसे पहुंचा है?


























