Mumbai के वकोला से आया दुष्कर्म का मामला, 21 साल के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
महाराष्ट्र में एक बार फिर रेप की घटना हुई है. बदलापुर और अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है. मुंबई के वकोला में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. इसके बाद वाकोला पुलिस ने 21 साल के शख्स के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गोरेगांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित की पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके बाद आरोपी लड़की को बहलाकर फुसलाकरअंधेरी ले गया, जहां उसने उसका रेप किया. वहीं 15 अगस्त को वह उसे यह गुजरात लेकर गया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने गुजरात में उसके साथ तीन बार और रेप किया.

























