Rahul Gandhi की यात्रा को रोकने के लिए क्या IB से मदद ले रही है BJP? सुनिए क्या बोले पार्टी प्रवक्ता
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक विवाद ख़त्म होता नहीं है कि दूसरा शुरू हो जाता है...कल कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी की सुरक्षा के मामले में लापरवाही का आरोप लगाया था...
इसके बाद से कांग्रेस सरकार पर हमलावर थी...बदले की राजनीति के आरोप लगाए गए...लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है...आज CRPF सूत्रों ने राहुल के आरोपों को नकारते हुए उल्टे राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगा दिया...CRPF सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी सुरक्षा गाइडलाइन को मानते ही नहीं और पिछले 3 साल में 113 बार प्रोटोकॉल को तोड़ चुके हैं...पहले जान लेते हैं कि कांग्रेस के आरोप पर CRPF ने क्या जवाब दिया...

























