FIR के बाद संसद से राहुल 'फरार'
संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया । हंगामा, शोर, बवाल, धक्कामार राजनीति के लिए ये सत्र इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । बीजेपी ने राहुल गांधी को आरजकता का प्रतीक बता दिया है । कल उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया । दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर कर दिया है । इन सबके बीच राहुल गांधी आज संसद नहीं पहुंचे तो चर्चा होने लगी कि राहुल केस के बाद गायब हो गये हैं । संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया । हंगामा, शोर, बवाल, धक्कामार राजनीति के लिए ये सत्र इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । बीजेपी ने राहुल गांधी को आरजकता का प्रतीक बता दिया है । कल उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया । दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर कर दिया है । इन सबके बीच राहुल गांधी आज संसद नहीं पहुंचे तो चर्चा होने लगी कि राहुल केस के बाद गायब हो गये हैं ।

























