एक्सप्लोरर
Interview: Jharkhand की सबसे युवा विधायक हैं Yogendra Prasad Sao की बेटी Amba Prasad, जानिए राजनीति में क्यूं आईं?
कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक हैं. अंबा के पिता योगेश प्रसाद साव और माता निर्मला देवी झारखंड के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. माता-पिता के बाद अब उनकी बेटी ने भी राजनीति में कदम रखा है. अंबा ने एबीपी न्यूज से अपने राजनीतिक सफर के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैं संघर्ष की उपज हूं. मेरे पिता ने जनता की आवाज़ उठाई, लोगों के लिए मुआवज़े की लड़ाई लड़ी. उनके ऊपर झूठे केस लगा दिए गए. जब मेरे पिता, माता और भाई को जेल भेजा गया तब वो मेरे लिए बड़ा ही कठिन समय था, तब मैं यूपीएससी की पढ़ाई छोड़ के वापस गई और अपने परिवार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया. मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थी और ना ही मेरी मां राजनीति में आती. मेरे पिता पर झूठे मुकदमे किए गए तो मेरी मां राजनीति में आईं और मेरे मां पर भी मुक़दमे हुए और उन्हें राज्य से तड़ीपार कर दिया गया तो मुझे राजनीति में आना पड़ा.
और देखें

























