Rahul Gandhi का Twitter Account बहाल, लेकिन अब Instagram Account पर बवाल
ट्विटर पर राहुल को राहत मिली लेकिन राहुल की वजह से फेसबुक की मुसीबत बढ़ गई है। ट्विटर ने राहुल और कांग्रेस नेताओं का अकाउंट फिर बहाल कर दिया है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को 17 अगस्त शाम 5 बजे आयोग के सामने पेश होने के लिए समन भेजा। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक को नोटिस भेजकर राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिल्ली बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार की पहचान जाहिर करने वाले पोस्ट को हटाने का आदेश दिया था। लेकिन आयोग के मुताबिक फेसबुक में कोई कार्रवाई की या नहीं इस बारे में आयोग को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसीलिए फेसबुक के इंडिया हेड को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए समन भेजा गया है।

























