एक्सप्लोरर
Nawab Malik का BJP पर बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नहीं झुका पाया
29 दिनों बाद आज शाम महाराष्ट्र के राजनीतिक ड्रामे का अंत हो सकता है. कल रात उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने विक्ट्री साइन दिखाया. सरकार बनाने की संभावनाओं के बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आख़िर भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य को पवार साहब ने मात दे ही दी. महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नही झुका पाया. जय महाराष्ट्र.
और देखें
























