एक्सप्लोरर
'मोदी जी से लड़ने चले थे और मार्शल से लड़ गए'- TMC समेत विपक्ष के लामबंद होने पर बोले Naqvi
सीताराम येचुरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भाजपा विरोध का राग हम बहुत दिन से सुन रहे हैं.. लेकिन जब कार्यक्रम और नीति मेल नहीं खाते और सिर्फ़ सत्ता की सोच के साथ दल साथ आते हैं तो समझौते हो नहीं पाते, न सफल हो पाते हैं. नकवी ने कहा कि टीएमसी और विपक्ष के पास तर्क और तथ्य नहीं हैं. मोदी जी से लड़ने चले थे और मार्शल से लड़ गए.
और देखें
























