जानिए Captain Amarinder और Punjab Congress का ताजा विवाद क्या है?
पंजाब में कांग्रेस की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब चार कैबिनेट मंत्रियों और कांग्रेस के कई विधायकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. इनका कहना है कि अमरिंदर ने 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. ताजा खबर ये है कि कैप्टन को हटाने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस के 4 मंत्री और 3 विधायक देहरादून पहुंचे हैं. ये लोग करीब आधे घंटे बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मिलेंगे. इसके बाद सभी के दिल्ली आने का कार्यक्रम है. पंजाब के जो मंत्री देहरादून पहुंचे हैं उनके नाम हैं सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त बजवा, चरणजीत सिंह चन्नी और सुख सरकारिया.

























