एक्सप्लोरर
हावड़ा सेंट्रल पर बना रहेगा TMC का कब्जा या बदलेंगे सियासी समीकरण? | WB Polls 2021 | KBM
बंगाल की लड़ाई में ममता बनर्जी ने आज फिर नंदीग्राम से संग्राम का एलान कर दिया कि वो इस बार नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. ममता ने ऐलान किया तो नंदीग्राम में उनके पुराने सेनापति शुभेंदु अधिकारी ने कहा- नंदीग्राम में ममता बनर्जी हारेंगी. इसी हलचल के बीच आज 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' का काफिला बंगाल के हावड़ा सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. हावड़ा से टीएमसी के अरुप रॉय विधायक हैं. वो ममता सरकार में मंत्री भी हैं. हावड़ा सेंट्रल में विधानसभा की 16 सीटें हैं. सब पर अभी ममता का ही सिक्का चलता दिखाई दिया है.
और देखें
























