एक्सप्लोरर
दमदम में बना रहेगा TMC का दबदबा या फिर दिखाएगा कोई और दम? | WB Polls | KBM | 04 March 2021
बंगाल में 15 से ज्यादा जिलों का सफर कर चुकी कौन बनेगा मुख्यमंत्री की टीम दमदम पहुंची है. दमदम, बंगाल के 24 परगना जिले की विधानसभा सीट है. दमदम लोकसक्षा क्षेत्र भी है. दोनों ही जगह फिलहाल टीएमसी का दबदबा है. यहां के लोग भी चुनाव में वोटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दमदम विधानसभा सीट से टीएमसी के ब्रात्य बसु विधायक हैं.
और देखें
























