एक्सप्लोरर
Ground Report: बंगाल में 'बाहरी' का मूड क्या है? देखिए | Bengal Politics
बंगाल चुनाव में इस बार बाहरी बनाम बंगाली के मुद्दा अब पूरी तरह गर्म हो चुका है. ममता बनर्जी बीजेपी को बाहर की पार्टी यानी बाहरी बता रही है और खुद को बंगाली समुदाय का सबसे बड़ा नुमाइंदा. बीजेपी भी ममता को बाहरी बनाम बंगाली के मुद्दे पर घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. एबीपी न्यूज ने बंगाल में रहनेवाले गैर-बंगाली समुदाय से बाहरी का मतलब समझने की कोशिश की है. क्या ये जुमला सिर्फ बीजेपी तक सीमित है या फिर इसका कोई और मतलब भी है.
और देखें
























