Pegasus से लेकर Farmer Protest तक, संसद में हंगामा है बरपा | मास्टर स्ट्रोक
आज भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने दो अहम मुद्दों पर संसद में शोर-शराबा किया...। पहला था- कथित जासूसी कांड...और दूसरा- कृषि कानून...। जासूसी कांड पर तो संसद के भीतर हंगामा हुआ...लेकिन कृषि कानून का मुद्दा संसद से लेकर सड़क तक गूंजा...। जंतर-मंतर पर किसानों ने किसान संसद लगाई। किसान आंदोलन के नेताओं की मांग पुरानी है...कि कृषि कानून वापस हो...। और विपक्ष चाहता है कि सारे काम रोककर इस पर चर्चा हो...। लेकिन जासूसी वाले मुद्दे पर जैसे ही सरकार की तरफ से IT मंत्री बयान देने के लिए खड़े होते हैं...विपक्ष हंगामा करने लगता है। आज टीएमसी के एक सांसद ने तो IT मंत्री के बयान वाली कॉपी ही फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दी...। सवाल ये है कि विरोध का ये तरीका कितना लोकतांत्रिक है...?
























