एक्सप्लोरर
Kerala Elephant Murder : हथिनी की मौत पर अब राजनीति हो रही है : Pankhuri Pathak
उत्तरी केरल के मल्लपुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी को क्रूरता से मार दिया गया. इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस घटना पर देशभर में गुस्सा है.जानकारी के मुताबिक, भूखे होने के कारण एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में मल्लपुरम गांव आ गई थी, जहां कुछ अमानवीय लोगों ने भूखी हथिनी को विस्फोटक से भरा अनानास खिला दिया. यह विस्फोटक हथिनी के मुंह में फट गया, जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. खैर मामले में अब केरल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
और देखें



























