एक्सप्लोरर
Ashok Gehlot Exclusive: 'Pilot का इस उम्र में इतना महत्वाकांक्षी होना सही नहीं..ये पूरा खेल BJP का है'
राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सचिन पायलट ने खुलकर बगावत कर दी है. हालांकि इसका फायदा उन्हें मिलता दिख नहीं रहा लेकिन मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है. वहीं सीएम अशोक गहलोत वाकई में राजनीति के जादूगर निकले. तमाम साजिशों के बावजूद अभी तक उनका पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन सरकार पर खतरा अब भी मंडरा रहा है. इसी को लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात की है और राजस्थान के पूरे सियासी घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया है.
#AshokGehlotOnABP #AshokGehlot #SachinPilot
#AshokGehlotOnABP #AshokGehlot #SachinPilot
और देखें
























