MP Election 2023: Jyotiraditya Scindia का Congress पर हमला, कहा - 5 गारंटी घोटाला गारंटी है
प्रिंयका गांधी के सिंधिया पर तंज के बाद उन्होंने कही ये बात. कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.मध्य प्रदेश में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा ये तो 3 दिसंबर को तय होगा....लेकिन, उससे पहले आज मध्य प्रदेश में एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है....यहां शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं...भूपेश बघेल पर यहां की जनता क्या फिर से भरोसा जताएगी ये 3 दिसंबर को ही तय होगा....लेकिन, लोकतंत्र के महापर्व की महाकवरेज एबीपी न्यूज पर जारी है....हमारे संवाददाता दोनों ही राज्यों की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचाएंगे..


























